काशीपुर
बीते 2 दिन पूर्व काशीपुर तथा जसपुर में एक ही दिन में 3 कोरोना पोजिटिव मामले सामने आने के बाद काशीपुर के गांव गुलड़िया और जसपुर के ग्राम रायपुर को जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित करने के बाद आज से 31 मई तक दोनों ही गांव में पूरी तरह लॉक डाउन लागू कर दिया गया है। दोनों ही गांव में आवाजाही बिल्कुल बंद कर दी गई है।
आपको बताते चलें कि उधम सिंह नगर जिले के जिलाधिकारी डॉक्टर नीरज खैरवाल ने काशीपुर के ग्राम गुलडिया और जसपुर के ग्राम रायपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके तहत इन दोनों स्थानों में कई तरह के प्रतिबंध लागू रहेंगे। काशीपुर के ग्राम गुलडिया में कोरोना संक्रमित युवक के चयनित होने पर गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इन दोनों ही कंटेनमेंट जोन में बेरिकेडिंग और सुरक्षा के उपाय पुलिस द्वारा कर दिए गए है। लॉक डाउन के दौरान सभी स्थानीय लोग अपने-अपने घरों में रहेंगे। दोनों ही स्थानों पर जिला प्रशासन का यह आदेश आगामी 31 मई तक लागू रहेगा। सीओ काशीपुर मनोज ठाकुर के मुताबिक काशीपुर सर्किल में 2 सप्ताह के लिए जिला प्रशासन द्वारा दो कंटेनमेंट जोन घोषित किये गए हैं। दोनों ही कंटेनमेंट जोनों में मोबाइल वैन के जरिए राशन, फल, सब्जी आदि का वितरण घर घर जाकर किया जाएगा। कैश से सम्बंधित दिक्कत आने पर मोबाइल एटीएम वैन के द्वारा दो बार चक्कर लगाया जाएगा। वही दोनों ही गांव के ग्रामीणों को मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में एसडीएम की अनुमति के बाद ही जाने की अनुमति होगी। साथ ही गांवों में पुलिस व्यवस्था को लेकर गांवों में चारों तरफ से बैरिकेडिंग लगा दी गई है और पुलिस के द्वारा गांव के ही युवकों को स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) के तौर पर तैनात किया गया है जोकि गांव में निगरानी करेंगे।
मनोज ठाकुर, सीओ काशीपुर