पलियाकला लखीमपुर-खीरी
पांच दिवसीय दुधवा टाइगर रिजर्व भ्रमण के लिए पहुंची उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन मंगलवार को किशनपुर सेंचुरी में पहुंची। भ्रमण के दूसरे दिन भी राज्यपाल को बाघ के दीदार नहीं हो सके। दुर्लभ वन्यजीवों से भरे दुधवा नेशनल पार्क में बाघ के दर्शन नहीं होने से परिजनों में निराशा रही वही अन्य वन्य जीव जंतु के दीदार होने से परिजन काफी रोमांचित रहे।
मंगलवार की सुबह दुधवा पर्यटन परिसर से सुबह 9:30 बजे किशनपुर के लिए चली 10:30 बजे भीरा मैलानी रोड से किशनपुर को जाने वाले वन मार्ग 23 नंबर रोड से बेलडंडा पचराहा से चलतुआ होते हुए किशनपुर गेस्ट हाउस पहुंची। जहां उन्हें जलपान कराया गया उसके बाद 11:50 मिनट पर झादीताल के रिंग रोड के चारों तरफ का राउंड लेने के बाद एक बजे झादीताल से वापस हुई।
और सेमलफांटा के 17 नंबर रोड पचराहा होते हुए चलतूआ रोड से वापस किशनपुर गेस्ट हाउस पहुंची। सूक्ष्म जलपान के बाद वापस 23 नंबर रोड से भीरा पलिया मार्ग से दुधवा के लिए रवाना हो गई किशनपुर भ्रमण के दौरान उन्हें झादीताल में विचरण करते बारहसिंघा के झुंड, साइबेरियन पंछी, ऊदबिलाव, चीतल आदि दुर्लभ वन्य जीवों को पास से निहारते हुए प्राकृतिक सौंदर्य का भरपूर आनंद लिया यात्रा के दौरान पूरा परिवार काफी प्रसन्न दिखाई दिया।