उत्तराखण्ड

(उत्तराखंड)वे टिकट यात्री को खदेड़ने में रेलवे कर्मचारीयों को छूटा पसीना, किया जंगल को रवाना ।।

हरिद्वार:
ना कोई टिकट एवं ना ही कोई एमएस टी लेकिन गजराज अपनी मस्त मतवाली चाल से हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर चहल कदमी करते हुए निकल जाए तो यात्री खुद को असुरक्षित महसूस करेगा ही साथ ही रेलवे के लिए भी एक बड़ी चुनौती होगी जब इस तरह से स्टेशन पर गजराज चहलकदमी करता हुआ जंगल की ओर बढ़ जाए यह वाक्या हरिद्वार रेलवे स्टेशन का है जहां पर बीते बुधवार को गजराज ने यात्रियों के साथ-साथ रेलवे स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों एवं अधिकारियों की नींद उड़ा दी और बाद में जंगल में ओझल हो गया गनीमत यह रही कि इस दौरान स्टेशन पर किसी भी ट्रेन का आवागमन नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(नई दिल्ली) लालकुआं बाईपास की DPR प्रक्रिया शुरू — सांसद अजय भट्ट

बुधवार की रात दो बजे ऐसी ही घटना हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पर घटी। जब एक विशालकाय टस्कर हाथी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर राजाजी नेशनल पार्क की तरह जंगल में चहल कदमी करता नजर आया जिससे रेल रेलगाड़ी का इंतजार कर रहे यात्रियों की सांसें हलक में ही अटकी रही और अफरा-तफरी के बीच रेलवे कर्मचारियों हाथी को हाका लगाने के कार्य में जुट गए हाथी रेलवे ट्रैक पर मदमस्त होकर दौड़ने लगा उधर रेलवे अधिकारियों ने स्टेशन के प्लेटफार्म पर आए गजराज की सूचना तुरंत वन विभाग को दी तथा गजराज को भगाने का प्रयास करने लगे बाद में रेलवे अधिकारियों ने लाइट पावर के माध्यम से उसको बिजल एवं रोशनी कर हाथी को भगाने का प्रयास किया तथा कड़ी मशक्कत के बाद गजराज को रेल पटरी पर खदेड़ा गया जो आगे जाकर जंगल में ओझल हो गया इस घटना से यात्रियों के साथ-साथ रेल अधिकारियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा इस दौरान रेलवे अधिकारियों के साथ हैं घंटों यात्रियों में दहशत बनी रही।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी)ट्रांसपोर्ट नगर को मिलेगी नई पहचान, जनरल बिपिन रावत के नाम पर ट्रांसपोर्ट नगर का नाम दिए जाने की उठी मांग।।
Ad Ad
To Top