उत्तरकाशी

(उत्तरकाशी आपदा) विस्थापना को लेकर जियोलॉजिस्ट की टीम पहुंची आपदा ग्रस्त क्षेत्र, कर रही है सर्वेक्षण, इन तीन गांव में हुआ था भारी नुकसान ।।

उत्तरकाशी

बीते 18 जुलाई को मांडों,कंकराड़ी, निराकोट आदि गांव में आयी प्राकृतिक आपदा से प्रभावित गांवों के विस्थापन को लेकर जियोलॉजिस्ट की टीम सर्वेक्षण के कार्य कर रही है। रविवार को जियोलॉजिस्ट की टीम मस्ताड़ी गांव पहुंची है और सर्वेक्षण के कार्य कर रही है।
जानकारी देते हुए एसडीएम भटवाड़ी देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जियोलॉजिस्ट की टीम रविवार को मस्ताड़ी,कुरोली व कंकराड़ी गांव का सर्वे कर रही है। जबकि इससे पूर्व चरणबद्ध रूप से मांडों एवं निराकोट का सर्वे कर लिया गया है। बीती आपदा के दौरान मस्ताड़ी गांव में जानमाल का कोई नुकसान नही हुआ है। लेकिन सुरक्षा के दृष्टिगत प्रभावित गांवों का जियोलॉजिस्ट सर्वेक्षण करवाया जा रहा है। जियोलॉजिस्ट सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Ad Ad
To Top