नैनीताल

ई-कॉमर्स ऑनलाइन बिक्री का होने लगा विरोध, छोटे एवं मध्यम वर्गीय व्यापारियों को अनुमति देने की हुई मांग

हल्द्वानी
नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि वर्तमान परिपेक्ष में लॉक डाउन से जूझ रहे प्रदेश में ई-कॉमर्स कंपनियों को ऑनलाइन व्यापार की अनुमति देने से लॉक डाउन में सहयोग कर रहे छोटे एवं मध्यम वर्गीय व्यापारियों मैं गहरी निराशा है।श्रीमती ह्रदयेश ने कहा कि पिछले 1 माह से जारी लॉक डाउन के कारण छोटे एवं मध्यम वर्ग के व्यापारियों को अपने व्यवसाय के बंद रहने के चलते परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है ऐसे में यदि ई-कॉमर्स कंपनियों को ऑनलाइन व्यापार करने की अनुमति मिलती है तो इससे छोटे एवं मध्यम वर्ग के व्यापारियों को भारी नुकसान होगा।उन्होंने कहा कि छोटे एवं मध्यम वर्गीय व्यापारी लॉक डाउन को पूरी तरह से प्रभावी बनाने में सहयोग कर रहे हैं तथा सभी व्यापारिक संगठन भी जनता को हर संभव मदद पहुंचा रहे हैं।छोटे एवं मध्यम वर्गीय खुदरा व्यापारियों को केवल आवश्यक वस्तुओं के व्यापार की अनुमति मिली है ऐसे में गैरजरूरी फुटकर सामान बिक्री की अनुमति बड़ी ऑनलाइन कंपनियों को देना सरकार का उचित कदम नहीं है इससे छोटे एवं खुदरा व्यापारी बेहद निराश है।
श्रीमती हृरयेश ने सरकार से ई-कॉमर्स कंपनियों को गैरजरूरी फुटकर सामान की बिक्री की अनुमति को तत्काल निरस्त कर छोटे एवं मध्यम खुदरा व्यापारियों को हित को देखते हुए योजना बनाकर गैरजरूरी फुटकर सामान की बिक्री की अनुमति देने हेतु आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।

Ad Ad
To Top