नैनीताल

ईस्टर,बैशाखी, अंबेडकर जयंती को घरों पर ही मनाने की सहमति सोशल डिस्टेंसिंग का भी किया जाएगा पालन।

हल्द्वानी

कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत लाॅक डाउन के दौरान पडने वाले विभिन्न धर्मों के पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है जिसको लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी शान्तनु पाराशर की अध्यक्षता में व संजय कुमार कोतवाली प्रभारी हल्द्वानी प्रताप सिंह नगरकोटी चौकी प्रभारी भोटिया पडा़व आदि के द्वारा आगामी 12 अप्रैल को ईस्टर पर्व, 13 अप्रैल को बैशाखी पर्व, 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती के पर्व के अवसर पर ईसाई , सिख समुदायों व बाल्मीकि समुदाय के वरिष्ठ सदस्यों तथा Catholic Church तिकोनिया हल्द्वानी के पादरी के साथ आगामी मनाए जाने वाले पर्वों के संबंध में मीटिंग आयोजित की गई मीटिंग में सिख व बाल्मीकि समुदायों के लोगों से कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण सुरक्षा के दृष्टिगत एवं लाॅक डाउन होने पर वर्तमान स्थिति को देखते हुए उक्त पर्व को अपने घरों में ही मनाए जाने हेतु अपील की गई। ईसाई, सिख व बाल्मीकि समुदायों के वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा वर्तमान स्थिति को देखते हुए उक्त पर्व को अपने घरों में ही शान्ति पूर्वक मनाए जाने का आश्वासन देते हुये पुलिस को सहयोग करने व कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत लाॅक डाउन का पूर्ण पालन करने का भरपूर आश्वासन दिया गया।

Ad
To Top