काठगोदाम
रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल की इमानदारी आज उस समय देखने को मिली जब आभूषणों से भरा हुआ बैग एवं उसमें रखे ₹15000 नगद कॉन्स्टेबल ने ईमानदारी का परिचय देते हुए रेलवे सुरक्षा बल के काठगोदाम पोस्ट पर जमा कराया जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा बैग के असली व्यक्ति की ढूंढ खोज की गई लेकिन बाद में वास्तविक व्यक्ति खुद रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट में आए तथा रेलवे सुरक्षा बल ने बैग की सारी पुख्ता जानकारी के बाद वास्तविक व्यक्ति को सुपुर्द कर दिया गया ।
मिली जानकारी के अनुसार नई दिल्ली से काठगोदाम तक आने वाली जीरो 20 40 special शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर तैनात कांस्टेबल पवन सिंह खडायत रेल बोगियों की सुरक्षा जांच कर रहे थे तभी कोच संख्या C7 के बर्थ संख्या 55,56 के पास सुरक्षा चेकिंग के दौरान एक काले रंग का हैंडबैग मिला , जिस पर कांस्टेबल पवन सिंह खड़ायत ने उक्त बैग रेलवे पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक प्रदीप कुमार के साथ बैग को चेक किया तो उसमें 1 अदत सोने का मंगलसूत्र, एक आदत नथनी, तथा ₹15000 नगद, आधार कार्ड एवं पैन कार्ड तथा बैंक की पासबुक, मिली बाद मे उक्त बैग के वास्तविक व्यक्ति को ढूंढा गया लेकिन कुछ देर बाद रेलवे सुरक्षा पोस्ट पर दिनेश चंद्र पुत्र जय दत्त पता ग्राम एवं पोस्ट तुसरार तहसील धारी जिला नैनीताल ने आकर अपने सामान की पहचान की एवं उन्होंने बताया कि वह गाजियाबाद से हल्द्वानी तक यात्रा कर रहे थे लेकिन ट्रेन से उतरते समय सामान तो उतार लिया लेकिन वह बैग छूट गया जिसमें करीब ₹135000 का सामान था रेलवे सुरक्षा बल ने लिखा पढ़त के बाद उक्त बैग को वास्तविक स्वामी को सौंप दिया अपना ट्रेन में छूटा हुआ बैग पाकर उक्त व्यक्ति काफी खुश हुआ एवं उसने रेलवे सुरक्षा बल का आभार जताया ।




