लोहाघाट
आज के जमाने में ईमानदारी अभी भी जीवित है लोग जहां फोन कॉल के द्वारा फ्रॉड करने से बाज नहीं आ रहे हैं वही देवभूमि में ऐसे भी ईमानदार लोग हैं जो गिरे हुए पर्स को उसके वास्तविक मालिक तक पहुंचाने के लिए पुलिस की मदद लेने में भी नहीं चूके तथा दो युवकों ने एक पर्स को लोहाघाट पुलिस को सुपुर्द करते हुए उसके वास्तविक व्यक्ति तक पर्स दिलाने का पुलिस से अनुरोध किया ।
आज मंगलवार को जनपद चम्पावत के थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत मे संजय कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी अस्पताल कॉलोनी लोहाघाट व विलियम सिंह पुत्र रग्गण सिंह, निवासी गोरखा नगर लोहाघाट को वाहन पार्किंग परिसर में एक काले रंग का पर्स, मिला जिसमें 3574/रू0 नगद, आधार कार्ड एटीएम कार्ड एवं फ़ोटो ग्राफ्स आदि थे जिसपर संजय एवं विलियम ने पर्स के बारे मे आस पास के लोगो से पुछताछ की लेकिन पर्स के स्वामी का पता नही चल पाया इससे परेशान संजय एवं विलियम द्वारा पर्स को उसके वास्तविक स्वामी को दिलाये जाने हेतु पर्स को थाना लोहाघाट मे सुपुर्द कर दिया जिसके बाद उन्होंने पुलिस से उक्त पर्स को उसके वास्तविक व्यक्ति तक पहुंचाने का अनुरोध किया ।
उप निरीक्षक हरीश प्रसाद ने उक्त पर्स के वास्तविक स्वामी से संपर्क कर उक्त पर्स जगदीश गिरी पुत्र श्री उत्तम गिरी, निवासी ग्राम कोटला, थाना लोहाघाट, को थाने में बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया।




