हल्द्वानी
मुखानी पुलिस ने अवैध गैस की कालाबाजारी करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया उक्त युवक अवैध रूप से गैस को वाहन में ईंधन के रूप में चलाने के लिए पाइप लगाकर बेच रहा था।
मुखानी में तैनात महिला उपनिरीक्षक मंजू ज्याला को सूचना मिली कि
कमलुवागांजा रोड़ पर बोरा मैकेनिक की दुकान की आड़ में अवैध गैस रिफिलिंग का भंडार कर वाहनों को चलाने के लिए बेचा जा रहा है जिस पर पुलिस टीम ने पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल को साथ लेकर छापा मारा तो पकड़ा गया युवक घरेलू गैस सिलेंडर से एक पाइप दुकान के अन्दर से निकाल कर टेम्पू में जोड़ कर रिफिलिंग कर घरेलू सिलेंडर की अवैध कालाबाजारी कर रहा था पुलिस ने खुशाल सिंह पुत्र बच्ची सिंह बर्गली निवासी स्टील फैक्ट्री थाना मुखानी को अवैध गैस रिफिलिंग करते गिरफ्तार किया पुलिस ने उसके कब्जे से 04 सिलेंडर , एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक फुट पम्प, एक रेगूलेटर, रिफिलिंग उपकरण आदि सामान बरामद किया गया । ब्लू फिल्म 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम,1955 के तहत मामला पंजीकृत कर उसका चालान कर दिया ।




