गोरखपुर:
मेहनत एवं लगन से जीवन में क्या कुछ नहीं किया जा सकता यह बात एक चाट बेचने वाले के बेटे के रिजल्ट को देखकर सहज लगाया जा सकता है जिसने अपने पिता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए एक ऐसा मुकाम हासिल किया जहां पर लोगों को कोचिंग क्लास को अपनाना पड़ता है।
पिता की दिन रात की मेहनत को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के एक बेटे ने सकार किया है. आर्थिक तंगी के बावजूद बेटे की पढ़ाई चाट का ठेला लगाकर पिता ने पूरी की. आज चाट बेचने वाले का बेटा विवेक कुमार गुप्ता ने जेईई की परीक्षा में शानदार प्रर्दशन करते हुए 99.91 परसेंट लाया है. बेटे की इस कामयाबी के बाद पिता खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं वही परिवार के लोगों को लोग बधाइयां दे रहे हैं ।
बात पढ़ाई से प्रारंभ की जाए तो विवेक हमेशा से पढ़ाई में अब्बल रहा तथा अपने पिता के अरमानों पर खरा उतरने के लिए वह लगातार मेहनत करता रहा पिता गोरखपुर में चाट बेचते हैं।
जनपद के बशारतपुर में विजय गुप्ता चाट का ठेला लगाते हैं. चाट के ठेले से जो कमाई होती है, उससे ही परिवार का गुजारा होता है. विजय गुप्ता के मेधावी पुत्र विवेक गुप्ता ने आईआईटी मेन्स परीक्षा में 99.91 परसेंट लाकर नया किर्तीमान रच दिया है. विवेक के इस करनामे से पिता बेहद खुश है, क्योंकि आर्थिक रूप से कमजोर होने के बाद भी बेटे को इंजीनियर बनाने का उनका सपना पूरा होने जा रहा है बच्चे की इस कामयाबी पर पिता फूले नहीं समा रहे हैं तथा उन्होंने बेटे के इस लक्ष्य को आगे बढ़ाने के लिए अब तैयारियां और तेज कर दी हैं ।