दिवंगत अभिनेता इरफान खान को प्रोड्यूसर ने याद कर दी श्रद्धांजलि , पंतनगर एयरपोर्ट के डायरेक्टर डॉक्टर एस के सिंह भी बोले नेक दिल इंसान थे इरफान खान ऐसे लोगों की कमी खलेगी।
काशीपुर (सोनू)
मशहूर फिल्म अभिनेता इरफान खान के निधन पर पूरा फिल्म जगत शोक में है तो वही अभिनेता इरफान खान के करीबी मित्रों में से काशीपुर के रहने वाले प्रसिद्ध उद्यमी और “दाल में कुछ काला है” फिल्म के प्रोडूसर दीपक बाली ने भी अभिनेता इरफान खान के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
आपको बताते चलें कि फिल्म अभिनेता इरफान खान ने बुधवार को मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। एक लंबे वक्त से बीमारी से जूझ रहे इरफान खान को बीते दिनों ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अपनी अदाकारी से हर किसी के दिल पर राज करने वाले फिल्म अभिनेता इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया. मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफान खान ने 54 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। इरफान काफी लंबे वक्त से बीमार थे और बीते दिनों ही उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। दिग्गज कलाकार के जाने से बॉलीवुड में शोक का माहौल है। काशीपुर के प्रसिद्ध उद्यमी और वर्ष 2011 में रिलीज हुई फिल्म “दाल में कुछ काला है” के प्रोड्यूसर दीपक वाली ने और इरफान खान के साथ बिताए हुए क्षणों को याद किया। उन्होंने कहा कि यह फिल्मजगत और उनके प्रशंसकों, करीबियों और परिवार के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है। उनके जैसा व्यक्तित्व वाला व्यक्ति सदियों में होता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 में उनके एक मित्र के जरिए उनकी इरफान खान से पहली मुलाकात हुई थी जो कि बाद में दोस्ती में बदल गई इसके बाद इरफान खान वर्ष 2013 से वर्ष 2018 तक तीन बार काशीपुर उनके यहां आए। साथ ही उन्होंने बताया कि इरफान खान प्रकृति प्रेमी थे इसीलिए रामनगर का जिम कॉर्बेट पार्क और उसका प्राकृतिक सौंदर्य उन्हें बार-बार आकर्षित किया करता था इसलिए वह तबीयत खराब होने से पहले प्रत्येक एक से डेढ़ साल में रामनगर आते थे। वह रामनगर के आसपास कहीं जमीन खरीदकर अपना छोटा सा घर बनाना चाहते थे।
इसके अलावा पंतनगर एयरपोर्ट के डायरेक्टर डॉ एस के सिंह ने भी इरफान खान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित करते कहा कि जब वे जोधपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर थे तो इरफान खान अक्सर शूटिंग के दौरान जोधपुर आया करते थे तथा साथ रहकर अक्सर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया करते थे अभी 2 माह पूर्व उनसे टेलिफोनिक वार्ता हुई थी वह एक बहुत अच्छे दोस्त थे लेकिन वह इतनी जल्दी साथ छोड़ जाएंगे यह बिल्कुल भी सोचा नहीं था।