उत्तराखण्ड

(आस्था) ऐसे हुई मनोकामना पूर्ण, लगाया 300 किलो के लड्डू का भोग,

ऋषिकेश
कहते हैं जब मनोकामना पूर्ण होती है तो इंसान उस मनोकामना को भगवान के लिए निछावर कर देता है एक ऐसा ही मामला ऋषिकेश में तब देखने को मिला जब एक श्रद्धालु ने मंदिर के शिवलिंग पर 300 किलो का भोग लगाकर बाबा भोलेनाथ को अर्पित किया इस दौरान मंदिर प्रशासन ने लड्डुओं से शिवलिंग का विशेष श्रृंगार किया जो देखने में बेहद आकर्षक एवं दिव्य नजर आ रहा था।
जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के यम्केश्वर ब्लॉक के मणिकूट पर्वत स्थित पौराणिक नीलकंठ महादेव मंदिर में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में शिव भक्तों का आना जाना लगा रहता है माना जाता है कि यहां पहुंच कर भगवान शिव से मांगी गई मुराद पूरी होती यहां पहुंचने वाले श्रद्धालु अलग अलग तरीके से भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए जलाभिषेक करते हैं और भोग लगाते हैं यहां एक भक्त की मनोकामना हुई पूरी तो उसने नीलकंठ महादेव को चढ़ाए 300 किलो लड्डू जिसके बाद मंदिर प्रशासन ने पूजा अर्चना के बाद भगवान का श्रृंगार किया।
नीलकंठ महादेव मंदिर के महाराज नंद गिरी ने बताया कि यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी होती यही कारण मनोकामना पूर्ण होने पर भगवान शिव की पूजा अर्चना के बाद भोग लगाते हैं ऐसा ही एक श्रद्धालु ने 300 किलो लड्डू का भगवान शिव को लगाया बताया जाता है कि यहां का शिवलिंग स्वयंभू है नीलकंठ मंदिर में बहुत दूर-दूर से लोग पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं खास बात यह है कि सावन के माह में लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचकर जलाभिषेक करते हैं 300 किलो के लड्डू का भोग लगाए जाने पर पूरे क्षेत्र में चर्चा है तथा लोग इसे आस्था के साथ प्रसाद का वितरण कर रहे हैं।।

Ad
To Top