अन्य

आरडी पालीवाल ने सुनी जन समस्याएं किया निदान

पिथौरागढ़,

सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन कर आम जनता की समस्याएं सुनी गई। अपर जिलाधिकारी आर डी पालीवाल द्वारा जनता मिलन कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए आमजन द्वारा दर्ज कुल 19 आवेदनों को सुना गया।

जनता मिलन कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए ब्यक्तियों द्वारा अपनी तथा क्षेत्र से संबंधित समस्याएं रखी गई।अपर जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता को भी अवगत कराना सुनिश्चित करें। जनता मिलन कार्यक्रम में प्राप्त कुल 19 शिकायतों में से अधिकांश शिकायतें पेयजल आपूर्ति से संबंधित रही,जिनके निस्तारण हेतु पेयजल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियों को दिये।इसके अतिरिक्त आर्थिक सहायता से संबंधित आवेदन भी प्राप्त हुए।उक्त सम्बन्ध में सम्बन्धितों से जांच प्रस्तुत करने हेतु विभागों को आवेदन पत्र प्रेषित किए गए।
जनता दरबार में मुख्य कोषाधिकारी डॉ पंकज शुक्ला, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी,लीड बैंक प्रबंधक प्रवीण गर्ब्याल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Ad
To Top