अन्य

आपदा में राहत बांट रहा है रेल विभाग, काशीपुर,रुद्रपुर से हो रही है एफसीआई की लोडिंग,

बरेली
देश की धड़कन या यूं कहें देश की लाइफ लाइन मतलब भारतीय रेल आज भी अपने निरंतर गति के साथ चल रही है।आज जहां स्वास्थ्य विभाग अपनी पूर्ण निष्ठा के साथ इस वैश्विक महामारी से निपटने में लगा हुआ है ठीक उसी तरह रेल कर्मचारियो ने अपनी लगन एवं निष्ठा के साथ पूरी ताकत झोंक रखी है।


वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के लिए देश व्यापी लाॅकडाउन के दौरान पूरे देश में कोई भूखा ना रहे इसके लिए कदम उठा कर आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति करने के लिए भारतीय रेल द्वारा मालगाड़ियों का निर्बाध संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में इज्जतनगर मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे के काशीपुर रेलवे स्टेशन पर 42 बीसीएन वैगनों में चावल का लदान भारतीय खाद्य निगम द्वारा किया गया। विगत दिवस भी रुद्रपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर दो रेक एवं काशीपुर रेलवे स्टेशन पर एक रेक चावल लदान भारतीय खाद्य निगम द्वारा किया गया।
यह जाहिर करता है कुछ भी हो भारतीय रेल अपनी रफ्तार से यूं ही चलती रहेगी।

Ad
To Top