उत्तराखण्ड

आतिशबाजी से झोपड़ी हुई खाक, परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट।

काशीपुर

काशीपुर । बीती रात्रि काशीपुर में हुई आतिशबाजी के कारण जसपुरखुर्द में एक झोपड़ी में आग लग गई। अग्निकांड में हजारों रूपये का सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान किसी की तरह की जान माल की हानि नही हुई। दरअसल काशीपुर के वार्ड नम्बर 3 जसपुर खुर्द में बुजुर्ग महिला मंगुरी देवी का परिवार एक झोपड़ी में रहता है। मंगुरी के पुत्र अमर सिंह व राजेन्द्र सिंह पुत्र स्व लीला सिंह मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते है। बीती रात्रि करीब 11 बजे हो रही आतिशबाजी के दौरान एक पटाखा उनकी झोपड़ी पर आ गिरा। देखते ही देखते झोपड़ी में आग लग गई । इस दौरान घर के सभी लोग झोपड़ी के बाहर दूसरी जगह सो रहे थे। एकाएक झोपड़ी में लगी आग को देख पूरा परिवार अचंभित रह गया। चीख पुकार के बाद मदद को आये आस पास के लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया , मंगुरी देवी ने बताया कि इस दौरान लगभग 50,000 रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। उधर आज सुबह क्षेत्र के लेखपाल ने मौके पर पहुँचकर नुकसान का जायजा लिया है। उधर इस अग्निकांड से पीड़ित परिवार के आगे रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है

To Top