उत्तराखंड में कोरोनावायरस के मरीजों का आंकड़ा दिन पर दिन तेजी से बढ़ता ही जा रहा है आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में 246 नए मामले आने से यहां कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 8254 हो गई है आज ताजे मामलो पर नजर डाली जाए तो देहरादून जिले से 47 , हरिद्वार से 20 , नैनीताल, जिले से 50 , उधम सिंह नगर से 36 , टिहरी से 05 ,अल्मोड़ा से 02 ,चंपावत से 01 , बागेश्वर से 01 ,चमोली से 03 ,रुद्रप्रयाग से 06 ,पौडी से ,09 , उत्तरकाशी से 66 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
जबकि राज्य में आज 386 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।