बड़ी खबर
काठगोदाम लखनऊ के मध्य यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशी भरी खबर है अब पूर्व उत्तर रेलवे काठगोदाम लखनऊ के मध्य 6 जनवरी से 31 जनवरी तक लखनऊ काठगोदाम विशेष ट्रेन का संचालन कर रहा है ।
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ से 05043 विशेष एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ जंक्शन से रात्रि में 11:25 पर चलकर सुबह 4:05 पर बरेली जंक्शन 5:03 पर इज्जत नगर 5:18 पर भोजीपुरा तथा 5:41 पर बहेड़ी पहुंचेगी जबकि 6:02 पर किच्छा 6:14 पर पंतनगर तथा लाल कुआं जंक्शन पर 6:50 से छूटकर 7:45 पर हल्द्वानी तथा 8:05 पर काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
वापसी में 7 जनवरी को 05044 काठगोदाम लखनऊ एक्सप्रेस काठगोदाम रेलवे स्टेशन से दोपहर 11:45 पर छूट कर 12:02 पर हल्द्वानी ,12:40 पर लालकुआं, 12:52 पंतनगर,1,09 मिनट पर किच्छा, 1:30 पर बहेड़ी, तथा 1:58 पर भोजीपुरा 2:00 बज करके 21 मिनट पर इज्जत नगर 2:47 पर बरेली सिटी एवं 2:58 पर बरेली जंक्शन से छूटकर साईं 7:20 पर लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी । उपरोक्त ट्रेन में कोविड-19 के सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा ।