अल्मोड़ा

आज रेलवे की सबसे बड़ी खबर–: अब काठगोदाम रेलवे स्टेशन से चलेगी यह विशेष एक्सप्रेस ट्रेन, देखे समय सारणी ।।

बड़ी खबर
काठगोदाम लखनऊ के मध्य यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशी भरी खबर है अब पूर्व उत्तर रेलवे काठगोदाम लखनऊ के मध्य 6 जनवरी से 31 जनवरी तक लखनऊ काठगोदाम विशेष ट्रेन का संचालन कर रहा है ।
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ से 05043 विशेष एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ जंक्शन से रात्रि में 11:25 पर चलकर सुबह 4:05 पर बरेली जंक्शन 5:03 पर इज्जत नगर 5:18 पर भोजीपुरा तथा 5:41 पर बहेड़ी पहुंचेगी जबकि 6:02 पर किच्छा 6:14 पर पंतनगर तथा लाल कुआं जंक्शन पर 6:50 से छूटकर 7:45 पर हल्द्वानी तथा 8:05 पर काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
वापसी में 7 जनवरी को 05044 काठगोदाम लखनऊ एक्सप्रेस काठगोदाम रेलवे स्टेशन से दोपहर 11:45 पर छूट कर 12:02 पर हल्द्वानी ,12:40 पर लालकुआं, 12:52 पंतनगर,1,09 मिनट पर किच्छा, 1:30 पर बहेड़ी, तथा 1:58 पर भोजीपुरा 2:00 बज करके 21 मिनट पर इज्जत नगर 2:47 पर बरेली सिटी एवं 2:58 पर बरेली जंक्शन से छूटकर साईं 7:20 पर लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी । उपरोक्त ट्रेन में कोविड-19 के सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा ।

Ad
To Top
-->