किच्छा
शांतिपुरी क्षेत्र में अवैध खनन पर कार्यवाही करते हुए रात्रि में मय खनन सामग्री के 1 ट्रैक्टर ट्राली व डंपर को क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक ने पकड़कर कोतवाली किच्छा के सुपुर्द कर दिया ।
उक्त जानकारी देते हुए क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक खुशाल सिंह ने बताया कि शांतिपुरी के कोटखर्रा क्षेत्र में लगातार अवैध खनन की शिकायते आ रही थी। जिस पर गत रात्रि राजस्व टीम ने श्री सिंह के नेतृत्व में छापामार कार्यवाही करते हुए अवैध खनन से भरी एक ट्रैक्टर ट्रालियों बिना नंबर की पाई गई जबकि एक डंपर को अलग-अलग समय पर रोका गया एक ट्रॉली रात्रि 11:00 बजे और दूसरी डंपर रात्रि 3:00 बजे रोक कर ड्राइवर से गाड़ी के वन उप खनिज के पेपर मांगे जिस पर ड्राइवर बाथरूम करने के बहाने से साइड में अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हुआ और दूसरे ट्रॉली वाला राजस्व विभाग और होमगार्ड के जवानों को आते हुए देखकर वाहन को छोड़कर भागने में कामयाब हुआ दोनों वाहन बिना कागज एवं रॉयल्टी के अवैध खनन कर रेते से भरी इन ट्रैक्टर ट्रालियों को किच्छा कोतवाली पुलिस के हवाले किया जांच रिपोर्ट उपजिलाधिकारी किच्छा को सौंप दी गयी है।




