अल्मोड़ा

अल्मोड़ा में भी गूंजा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा

अल्मोड़ा
जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास राजेश चैहान ने बताया कि ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ‘‘ सप्ताह के अन्तर्गत आज जनपद के विभिन्न विकासखण्डों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। उन्होने बताया कि ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ‘‘ की थीम पर अनेक विद्यालयों में पेंटिंग, चित्रकला आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। इन कार्यक्रमों के माध्यम से लिंग समानता व कन्या भ्रूण हत्या आदि के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान बालिकाओं की महत्ता के बारे में लोगों को बताया गया साथ बच्चों को शपथ भी दिलायी गयी। स्कूली बच्चों ने इन कार्यक्रमों में बढ-चढ कर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर आॅगनबाड़ी कार्यकत्री व बाल विकास के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ad
To Top