अन्य

अल्मोड़ा में कोरोना से लड़ने के लिए वॉलिंटियर्स की खड़ी हुई फौज, डोल आश्रम भी खोलेगा अपनी रसोई का द्वार

अल्मोड़ा

डीएम की अपील पर अनेक लोग कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में उतरने को तैयार हो गए हैं जिसके लिए वॉलंटियर के लिए विनोद कुमार राठौर समन्वयक रमसा को नोडल अधिकारी नामित किया गया था। जनपद में अनेक समाजसेवियों व्यापार मंडल के सदस्यों अनेक शिक्षकों कर्मचारियों तथा आम जनमानस द्वारा स्वेच्छा से कोरोेना कि इस महामारी में जिला प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए कार्य करने की इच्छा व्यक्ति की गई है।
 जिला अधिकारी अल्मोड़ा नितिन कुमार भदोरिया द्वारा बताया गया कि इन सभी लोगों से आने वाले समय में जरूरत पड़ने पर कारोना महामारी से लड़ने में सहयोग लिया जाएगा। जिला अधिकारी ने स्वेच्छा से सहयोग देने वाले व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया है जिसमंे मुख्य रूप में मुख्य रूप से रवि रौतेला, विनीत बिष्ट, हरेंद्र वर्मा, बहादुर सिंह मनकोटी, आशीष वर्मा, कमल गुप्ता, दीप जोशी, कृपाल सिंह, कैलाश गुरूरानी, अमित शाह, सुरेंद्र संगोला, नवीन सोरारी, राजेंद्र रावत, प्रेम शर्मा, उमेश भट्ट, निर्मल रावत, धीरल गैलाकोटी, परमजीत महरा, रकीबखान, दिनेष नेगी, राहुल खोलिया, विनोद कुमार, अमित रावत, दीपक रावत के साथ-साथ अनेक समाजसेवियों शिक्षकों सामाजिक कार्यकर्ताओं कर्मचारियों द्वारा अपना नाम इस महामारी से लड़ने में जिला प्रशासन के साथ के कार्य करने हेतु अपना नाम दिया गया है। इसके अतिरिक्त कल्याणी का देवस्थान डोल आश्रम द्वारा भी जिलाधिकारी अल्मोड़ा को भविष्य में रसोई हेतु सहयोग करने का पत्र दिया गया है। यदि अन्य कोई लोग भी स्वेच्छा से रूप में जिला प्रशासन के साथ आने वाले समय में काम करना चाहते हैं तो नोडल अधिकारी विनोद कुमार राठौर के व्हाट्सएप नंबर 941241896 पर अपना नाम पता मोबाइल नंबर व्हाट्सएप कर सकते हैं

Ad
To Top