हनुमानगढ़ी में पूजा कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ
त्याग दीं सब कामना,निष्काम बनने के लिए,
राम ने बहुत कुछ खोया,श्री राम बनने के लिए।।
हनुमानगढ़ी में बजरंग बली की आरती करते प्रधानमंत्री ...
अयोध्या ,पीएम मोदी को मुकुट व अंगवस्त्र पहनाया गया
अयोध्या , हनुमानगढ़ी से रामलला विराजमान के लिए निकले पीएम मोदी
अयोध्या श्री राम जन्मभूमि
अयोध्या पहुंचने से पहले योगी ने कुछ यूं किया प्रधानमंत्री का स्वागत
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या पहुंचने से पहले एक ट्वीट कर उनका स्वागत किया है.
उन्होंने लिखा, ”उत्तर प्रदेश की पावन धरा पर पधार रहे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को समस्त राम भक्तों की ओर से राम-राम!”
भूमिपूजन में शामिल होंगी उमा भारती
बीजेपी नेता और राम मंदिर आंदोलन में शामिल उमा भारती ने थोड़ी देर पहले ट्वीट कर बताया है कि वो आज भूमिपूजन के कार्यक्रम में शामिल रहेंगी.
उन्होंने लिखा, “मैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा से बँधी हूँ. मुझे रामजन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ अधिकारी ने शिलान्यास स्थली पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. इसलिये मैं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहूँगी.”
इससे पहले उमा भारती के नाराज़ होने की वजह से भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल न होने की बात कही जा रही थी.
अयोध्या में आज राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन संपन्न होगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत अन्य प्रमुख राजनीतिक और धार्मिक नेता शामिल होंगे.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट इस भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजक है. ये ट्रस्ट अयोध्या ज़मीन विवाद में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद केंद्र सरकार ने बनाया था.
अयोध्या ज़मीन विवाद के पक्षकार रहे हाशिम अंसारी के बेटे इक़बाल अंसारी को भी इस कार्यक्रम में बुलाया गया है. उनके पिता की 2016 में मृत्यु के बाद वे इस मुक़दमे में पार्टी थे.
प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार अयोध्या पहुंच रहे हैं. 29 वर्षों बाद ये पहली बार होगा जब पीएम अयोध्या में होंगे.