हल्द्वानी
अमेरिका से मदद पहुंच रही है टीम थाल सेवा को,₹5 में भूखों को थाल मुहैया कराने वाली 26 जनवरी से रात्रि सेवा का भी करेगी शुभारंभ।
टीम थालसेवा,अब रात्रि में भी भूखे जरूरतमन्दों के लिए भोजन उपलब्ध कराने जा रही है,
26 जनवरी 2020 से टीम थालसेवा,सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के पास एक फ्रिज रखवा रही है जिसमें जनसहयोग से भोजन भरा जाएगा और ये भोजन उन जरूरतमन्दों के लिए जिन्हें रात में खाने को कहीं कुछ नही मिलता है वो यहां आएंगे और फ्रिज में रखा सामान हमारे गार्ड सेवक के जरिये उन्हें निःशुल्क उपलब्ध रहेगा, सहयोग करता जो भी भोजन ,ब्रेड बन्स पाव कुल्चा, फल इत्यादि छोड़ कर जाएंगे गार्ड सेवक,उसकी गुणवत्ता जांच परख कर ,आपका नाम पता मोबाइल न.नोट करेगा।यही गार्ड सेवक फिर भोजन वितरण करेगा जिसका समय शाम 7बजे से रात्रि 11 बजे रखा गया है, ये फ्रिज ऐसा होगा जिसमें कि आधा भाग गर्म और आधा भाग ठंडा रहेगा,सब्जी गर्म रहेगी,मकसद यही है कि कोई भी बन्दा हल्द्वानी शहर में भूखा नही सोएगा।
इस रात्रि थालसेवा का शुभारम्भ सिटी मजिस्ट्रेट श्री प्रत्युष कुमार सिंह करेंगे,
टीम थालसेवा , लिटिल मिरकल्स फॉउंडेशन संस्था है,के उपाध्यक्ष उमंग वासुदेवा ने बताया कि इस फ्रिज के लिए अमेरिका से अपना योगदान दे रहे है,अमेरिका डेन्वेर,कोलोराडो में रहने वाले इन बच्चों शुभम और सुरभि शर्मा को सोशल मीडिया के जरिये जानकारी मिली की हमारी संस्था इस भोजन योजना पर काम कर रही है तो इन बच्चों ने वहां से अपने परिचितों से पांच सौ डॉलर की रकम एकत्र करके हमे सेवा स्वरूप भेज दी।
इन दोनों बच्चों की ननिहाल हल्द्वानी में है।