लालकुआं
गुजरात के सूरत से उत्तराखंड के 13 जिलों के 1597 प्रवासी 090 87 ट्रेन से आज लालकुआं रेलवे स्टेशन पर दोपहर 12:00 बज के 15 मिनट पर पहुंचे जहां जिला प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी प्रवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उन्हें उनके विभिन्न जिलों में राज्य परिवहन निगम की 61 बसों के माध्यम से भेजने का प्रबंध किया
रविवार को दोपहर चार बजकर 37 मिनट पर सूरत से ट्रेन संख्या जीरो 9087 अपने निर्धारित समय से 7 मिनट विलंब से चली जो मथुरा पहुंचते-पहुंचते 2 घंटे बिफोर हो गई।इसके बाद जिला अधिकारी सविन बंसल के दिशा निर्देशन के बाद प्रशासन ने सभी यात्रियों का मेडिकल चेकअप करवाया जा रहा है।
प्रवासी जनपद वार सूची
अल्मोड़ा 197, उधम सिंह नगर 36, बागेश्वर 417, चंपावत 116, चमोली 131, देहरादून 17, हरिद्वार 14, पिथौरागढ़ 336, उत्तरकाशी 125, नैनीताल 125, रुद्रप्रयाग 51, टिहरी गढ़वाल 86, पौड़ी गढ़वाल 56 के यात्रियों का इस समय स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।