उत्तराखण्ड

अब तो ड्रोन से रहेगी नजर, लॉक डाउन का शक्ति से होगा पालन

कोरोना के लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर नज़र रखेगा ड्रोन

सोनू ,काशीपुर

देशभर के साथ साथ देवभूमि उत्तराखंड में कोरोना वायरस के चलते कोरोना संक्रमितों की संख्या में हो रहा इजाफा देश के साथ साथ प्रदेश की भी टेंशन बढ़ा रहा है ! इसको फैलने से रोकने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है ! आगामी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन के पालन के लिए पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है ! इसी के तहत काशीपुर पुलिस ने अब लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नया पैतरा अपनाते हुए ड्रोन से इन पर निगरानी करनी शुरू कर दी है !

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर[देहरादून] सीएम ने कहा खाद्य पदार्थों में थूकने की घटनाओं के विरुद्ध सख्त होगी कार्रवाही.

आपको बताते चलें कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्र में पुलिस ने कड़े कदम उठाये हैं ! जिसके तहत पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लाठियां भी भांजी तो वहीं गली मोहल्ले में जा-जाकर लाउड स्पीकर के माध्यम से भी लोगों को घरों से बाहर न निकलने तथा सोशल डिसटेन्सिंग बनाने पर भी जोर दिया ! बावजूद इसके लोग फिर भी बाज नहीं आ रहे हैं ! इसके लिए पुलिस ने अब ड्रोन कैमरे की मदद लेने का फैसला लिया है ! ड्रोन कैमरा शहर के गली मोहल्लों में ऊपर से ही निगरानी कर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की वीडियो ग्राफ़ी भी करेगा ! जिसके बाद उसकी वीडियोग्राफी के आधार पर पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करेगी ! देश के प्रधानमंत्री के द्वारा लॉकडाउन की घोषणा के बाद से लॉकडाउन के बीच ही देशभर के साथ साथ उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है जोकि चिंता का विषय है !

To Top