अन्य

अब ड्रोन से होगी नजर, वन कर्मियों का प्रशिक्षण समाप्त


नैनीताल।

चिडियाघर में चल रहे नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत व अल्मोड़ा वन प्रभाग के वन आरक्षियों व वन दरोगाओं का पांच दिवसीय ड्रोन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हो गया। इस मौके पर प्रशिक्षित प्रतिभागियों को वन विभाग के अधिकारियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। समापन समारोह को संबोधित करते हुए नैनीताल वन प्रभाग के उप प्रभागीय वनाधिकारी के.सी.तिवारी ने कहा कि कई बार विभाग को विषम परिस्थितियिों का सामना करना पड़ता है ऐसे मौकों में ड्रोन काफी मददगार साबित होता है। कहा कि ड्रोन चलाने के सभी कानूनी पहलुओं का भी हमें ज्ञान होना बहुत जरुरी है। विशिष्ट अतिथि जू की वन क्षेत्राधिकारी ममता चंद ने कहा कि कई बार देखने में आया है कि वनों में वन्य जीवों को रैरक्यू करने में परेशानी होती है ऐसे समय में ड्रोन काफी मददगार साबित होता है। चिड़ियाघर में यहां पर कई जिलों से आए हुए कर्मचारियों ने प्रशिक्षण लिया जो अब अपने क्षेत्र में ड्रोन की सहायता से वन्यजीवों पर नजर रख सकेंगे

Ad
To Top