देहरादून
पुलिस ने 2 युवकों से 58 ग्राम स्मैक के साथ एक अल्टो कार बरामद की आरोपी युवक बरेली से स्मैक खरीद कर देहरादून आ रहे थे इस घटना में शामिल एक युवक पूर्व में भी एनडीपीसी एक्ट के तहत जेल जा चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एडीटीएफ की टीम रिस्पना पुल क्षेत्र थाना नेहरू कॉलोनी में गश्त कर रही थी तभी अल्टो कार से आ रहे युवकों को जांच के लिए जब रोका गया तो पुलिस को उनके कब्जे 58 ग्राम स्मैक बरामद हुई जिस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया ।पुलिस टीम की पूछताछ में उन्होंने बताया कि उक्त स्मैक बरेली से खरीद कर कार से आ रहे थे, यहां लाकर यह स्मैक छोटी छोटी मात्रा में अपने-अपने क्षेत्रों में युवाओं को भारी मुनाफे के साथ बेचते।
पुलिस की पूछताछ में उन्होंने अपना नाम अंकित शॉ पुत्र स्व कपिल शॉ निवासी ब्राहमण वाला खाला अमन विहार थाना रायपुर जिला देहरादून उम्र 20 वर्ष से 30 ग्राम स्मैक , तथा अर्जुन गुरंग उर्फ बंटी पुत्र भीम गुरंग निवासी 24/1 कैनाल रोड थाना राजपुर उम्र 23 वर्ष से 28 ग्राम स्मैक बरामद कर दोनों का विभिन्न धाराओं में चालान कर दिया