उत्तराखण्ड

अपराध–: (केलाखेड़ा हत्याकांड) पुलिस एवं एसओजी टीम कर रही है कार्रवाई,(ASP) राजेश भट्ट ने दिए निर्देश

ऊधमसिंह नगर के केलाखेड़ा में कैटरिंग व्यवसायी की गोली मारकर हत्या गांगुली नदी के समीप पुलिया के पास पड़ा मिला शव परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर मामला हुआ दर्ज ।

रुद्रपुर

उधम सिंह नगर के केलाखेड़ा में मंगलवार रात घर से निकले एक कैटरिंग व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी गई । उनके सिर व सीने में गोली लगी है घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है मौके पर पहुंचे एसपी राजेश भट्ट ने घटना के खुलासे को लेकर के टीमों का गठन करते हुए एसओजी को भी लगाया है उन्होंने कहा कि जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (नैनीताल) भाजपा ने दी इनको बड़ी जिम्मेदारी ।।

बताया जाता है कि ग्राम बेरिया दौलत निवासी 43 वर्षीय प्रेम सिंह पुत्र बैरागी कैटरिंग का कार्य करते थे । कल शाम वह घर से निकले थे । रात को जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उन्हें फोन लगाया, लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला, जिस पर किसी अनहोनी की आशंका पर उन्होंने ढूंढ खोज प्रारंभ कि बुधवार को एक किसान ने एक अज्ञात शव फतेपुर गांव के गांगुली नदी के पुल के समीप पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) दिल्ली देहरादून दिल्ली,मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी अब इस रेलवे स्टेशन तक, आदेश जारी ।।

उसके आधार कार्ड से शिनाख्त होने पर पुलिस ने परिवार वालों को सूचना दी तो परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए हैं । । सूचना पर पुलिस के आला अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया । थानाध्यक्ष प्रभात कुमार का कहना है कि अभी हत्या के कारण का पता नहीं चला है । एएसपी राजेश भट्ट ने खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया है श्री भट्ट के अनुसार घटना को लेकर कई लोगों से पूछताछ की जा रही है तथा मृतक के परिजनों से रंजिश के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है इस घटना में मृतक को कितनी गोली लगी वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल पाएगा वहीं इलाके के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है । ।

Ad Ad
To Top