उत्तराखण्ड

अपनों ने ठुकराया गैरों ने अपनाया, इंडियन फैशन फेस्टिवल में पहुंच कर करेगी प्रीति देश का नाम रोशन

छोटी सी उम्र में संघर्ष से कोलम्बो तक का सफर

सोनू , काशीपुर

कहते हैं इंसान ठोकर खाकर ही आगे बढ़ता है तथा वहां से ही सीखना है तथा आगे बढ़ता है। ऐसी ही कहानी है प्रीत कौर की जिसका अपनों ने साथ छोड़ा और गैरों ने अपनाया तो प्रीत ने ऐसे कदम बढ़ाए कि अब वह फैशन और ग्लैमर की दुनिया में नाम कमाने की दहलीज़ पर खड़ी हैं।
दरअसल मूल रूप से हल्द्वानी की रहने वाली प्रीत कौर का वास्तविक नाम वैशाली था। पिता मुंबई में स्पेयर पार्ट्स की दांडेकर कंपनी में मैनेजर के पद रिटायर्ड है। वर्ष 2014 में एक मिस्ड कॉल के ज़रिए वैशाली नेगी की जिंदगी में उस वक्त नया मोड़ आया जब काशीपुर के कुंडेश्वरी के रहने वाले बलजीत सिंह की मिस्ड कॉल वैशाली के जीवन की रिसीव कॉल बन गई और वैशाली ने 2 माह तक चले प्रेम प्रसंग के बाद बलजीत सिंह से प्रेम विवाह कर लिया जिसके बाद वैशाली ने अपना नाम बदलकर प्रीत कौर रख लिया। इसके बाद प्रेम विवाह के चलते वैशाली से उसके परिवार ने सारे रिश्ते नाते खत्म कर लिए। 5 साल तक सब कुछ ठीक ठाक चलने के बाद अचानक एक बार फिर प्रीति जिंदगी ने उस वक्त नया मोड़ लिया जब उसके पति बलजीत सिंह ने उसे 2019 में तलाक दे दिया। अब प्रीत जीवन में पूरी तरह से अकेली पड़ चुकी थी जिसके लिए उसने अपने परिवार को छोड़ा अब उसके पति ने उसे छोड़ दिया था। जिंदगी के उन 5 सालों के दौरान प्रीत के दो बेटे भी हुए जिन्हें उसके पति ने अपने पास ही रख लिया। इसके बाद प्रीत ने अकेले ही किराए पर कमरा लेकर अपना भरण-पोषण करने के लिए काशीपुर में एक मॉल में नौकरी कर ली।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) रामनगर बस हादसा. लापरवाही पर दो अधिकारियों पर गिरी गाज. किए गए निलंबित. आदेश जारी।।

प्रीत कौर जिंदगी में अभी बहुत कुछ होना बाकी था इस दौरान 1 साल पहले उसकी मुलाकात काशीपुर के आवास विकास में कॉस्मेटिक की दुकान पर खरीददारी करते समय वैशाली कॉलोनी में रहने वाली मनप्रीत कौर से हुई। जिसके बाद मनप्रीत कौर उसे अपने घर ले आई तथा उसे अपने घर पर किराए पर रख लिया। धीरे धीरे मनप्रीत कौर के परिवार के साथ इसके संबंध प्रगाढ़ होते चले गए। इस एक साल में मनप्रीत के पूरे परिवार मैं प्रीत को अपनी बेटी मान लिया। प्रीत के मुताबिक एक साल पूर्व उसने इंस्टाग्राम के जरिए स्वास्तिक इवेंट्स एंड प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड ग्लेम हंट IFF इंडियन फैशन फेस्टिवल पर पोस्ट किया था। पोस्ट फॉलो करने के बाद फार्म सबमिट किया लेकिन किन्हीं कारणवश प्रीत ने अपना फार्म बाद में कैंसिल कर दिया इस साल फिर उन्होंने वैसा ही किया जिसके बाद आईएफएफ़ के डायरेक्टर रजत सुनेजा ने फोन पर संपर्क कर प्रीत का हौसला बढ़ाया जिसके बाद प्रीत ने अब आगे बढ़ने की ठान ली है। प्रीत ने बताया कि लॉक डाउन के चलते उन्होंने ऑनलाइन ऑडिशन दे दिए हैं। जिसमें वह 195 वोटों से विनर रही है उनके मुताबिक लॉक्ड आउट खत्म होने के बाद उदयपुर और गोवा में उनके फोटो शूट होंगे तथा इसके बाद फाइनल के लिए में है श्रीलंका के कोलंबो की जाएंगी।
कहते हैं खुदा भी उनका साथ देता है जो कभी हिम्मत नहीं हारते। ऐसा ही हुआ है काशीपुर के इस प्रीत कौर के साथ। अब सभी लोगों के साथ साथ में भी प्रीत कौर को शुभकामनाएं देता है कि वह श्रीलंका के कोलंबो में जाकर तथा इंडियन फैशन फेस्टिवल का फाइनल जीत कर अपना अपने देश का तथा अपने राज्य तथा अपने शहर का नाम रोशन करें।

Ad
To Top