अन्य

अपनी बात–: पूर्व सांसद ने गैरसैण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने के लिए कही अपनी बात ।

नैनीताल।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा गैरसैण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने की घोषणा के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों ने खुशी जाहिर की है वही उत्तराखंड राज्य स्थापना को लेकर आंदोलनरत लोगों ने भी इस कदम को ऐतिहासिक बताया ।

पूर्व सांसद व हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ महेंद्र सिंह पाल ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनने पर खुशी जाहिर करते हुए सरकार के इस फैसले को स्वागत किया है। पाल ने कहा राज्य बनने के बाद और कांग्रेस शासनकाल में कांग्रेस शुरू से ही गैरसैण को स्थाई राजधानी बनाने को लेकर सदैव पक्ष में रही है। कांग्रेस शासन काल के रहे मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, स्वर्गीय एनडी तिवारी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व के वरिष्ठ कांग्रेसी और अब मंत्री सतपाल महाराज और पूर्व स्पीकर  गोविंद सिंह कुंजवाल गैरसैण को स्थाई राजधानी बनाने के लिए प्रयास करते रहे पाल ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया है।

Ad
To Top