उत्तराखण्ड

(अपडेट रेलवे) हल्द्वानी निवासी आशुतोष पंत नए मंडल रेल प्रबंधक इज्जत नगर का आज संभालेंगे कार्यभार, उत्तराखंड वासियों को है उनसे बहुत उम्मीद ।

हल्द्वानी

जोधपुर रेल मण्डल में पूरे 1 साल मंडल रेल प्रबंधक पद पर रहने के बाद आज आशुतोष पंत इज्जत नगर मंडल रेल प्रबंधक का पद संभालेंगे श्री पंत इस मंडल में सेवा दे रहे दिनेश कुमार सिंह की जगह लेंगे जोधपुर में श्री पंत ने मण्डल में रेल दोहरीकरण के कार्यों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया इससे पूर्व उन्होंन फिरोजपुर एडीआरएम, गोरखपुर में सतर्कता विजिलेंस विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे सहित रेलवे के विभिन्न विभागों में काम कर चुके है। तथा जोधपुर में आने से पूर्व वे इरकॉन के मुख्य महाप्रबंधक थे ।
श्री पंत के मंडल रेल प्रबंधक बनने से उत्तराखंड राज्य में रेल विस्तारीकरण की आस जगी है तथा ऐसी विभिन्न योजनाएं जो कछुआ गति से चल रही हैं उनमें गति मिलने की संभावना है ,टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन योजना, काठगोदाम नैनीताल रेल योजना के अलावा लाल कुआं खटीमा नई रेल योजना को लेकर के भी अब आस जगी है जबकि 2023 तक होने वाले रेल विद्युतीकरण को भी उनके अनुभव का लाभ मिलेगा

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)दिव्यांग व कमजोर वर्ग तक अधिकारी खुद पहुँचें, घर-घर समाधान सुनिश्चित करें : सीएम धामी

हल्द्वानी के हीरानगर निवासी आशुतोष पंत का जन्म खटीमा में हुआ। उन्होंने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई शहर के निर्मला कॉन्वेंट व नैनीताल के बिड़ला विद्या मंदिर से की। इंजीनियर की डिग्री प्रतिष्ठित संस्थान बिट्स पिलानी से ली। वर्ष 1989 में इंजीनियरिंग सर्विसेज एक्जामिनेशन में सफलता हासिल की और 1991 में रेलवे विभाग में नौकरी ज्वाइन की। 29 साल की सेवा में कई सम्मान व पुरस्कार हासिल कर चुके है। इससे पहले वह उत्तर रेलवे में एडीआरएम फिरोजपुर, सतर्कता विजिलेंस गोरखपुर, पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल में सीनियर डीईई आदि पदों पर रह चुके हैं। श्री पंत हल्द्वानी निवासी डिप्टी सीएमओ रश्मि पंत के पति हैं।

Ad Ad
To Top