उत्तराखण्ड

अनोखी शराब फैक्ट्री-जंगल में मंगल कर रहे हैं शराब तस्कर-आबकारी विभाग ने की कार्रवाई

हल्द्वानी

तराई केंद्रीय वन प्रभाग के जंगल में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने का मामला सामने आया है आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना के बाद पीपल पडाव रेंज के अदवा नाले के किनारे जब छापा मारा तो आबकारी विभाग की टीम की आंखें खुली की खुली रह गई शराब तस्करों ने एक पेड़ पर बने मकान के ऊपर ही शराब बनाने की फैक्ट्री खोल दी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) राष्ट्रीय खेल शुभंकर की भव्य लॉन्चिंग, योग और मलखंभ भी राष्ट्रीय खेल का हिस्सा ।।

आपकारी विभाग की टीम को आता देख तीन शराब तस्कर नाला पार करके भाग गए टीम द्वारा मौके पर लगभग 700 किलोग्राम लहन सहित दो भट्टियों को नष्ट किया गया । टीम को मौके से लगभग 115 लीटर अवैध शराब बरामद हुई आबकारी टीम ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर पता लगाया​ कि उक्त शराब तस्कर जनपद उधम सिंह नगर के अर्जुनपुर व बिंदुखेड़ा के है तथा जंगल में नाले के किनारे आकर शराब बनाते हैं। आबकारी विभाग ने अज्ञात शराब तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है ।

Ad
To Top