उधमसिंह नगर

अनोखा विरोध–: साप्ताहिक भूख हड़ताल कर किया जा रहा है विरोध, मांगे न माने जाने तक करते रहेंगे भूख हड़ताल।

किच्छा,
एचनएच-74 पर अधूरे पडे निर्माण कार्य को जल्द कराये जाने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता सुरेश पपनेजा के नेतृत्व
में क्षेत्र के तमाम ग्रामीण एक दिवसीय भूख हडताल पर बैठ गए। इस दौरान आदोंलित लोगों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भेजकर उक्त निर्माण कार्य को तत्काल कराये जाने की मांग की है साथ ही चेतावनी दी है कि यदि सरकार और प्रशासन नही जागी तो रोड बनने तक उन्हे आदोंलन जारी रखने के लिए मजबूर होना पडेगा। बता दें कि पुलभट्टा से किच्छा के आदित्य चौक तक क्षतिग्रस्त मार्ग निर्माण की मांग को लेकर पिछले 5 शनिवार को कांग्रेस वरिष्ठ नेता सुरेश पपनेजा के नेतृत्व में क्षेत्र के ग्रामीण लगातार धरना प्रदर्शन करते आ रहे है। श्री पपनेजा का आरोप है कि लगातार सरकार, स्थानीय प्रशासन व निर्माण कम्पनी गल्फार से क्षतिग्रस्त सडक मार्ग के निर्माण की मांग की जा रही है बावजूद इसके क्षेत्र की जनता की मांग नही मानी जा रही है जिससे क्षेत्रवासियों मे रोष है। आज जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि किच्छा के पुलभट्टा स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के समीप सडक निर्माण कार्य पिछले 3 वर्षो से अधूरा पडा है इसके अलावा किच्छा के आदित्य चौक तक मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। जिससे वंहा से गुजरने वाले भारी वाहनो से बडे बडे गढढे बन गए है और क्षतिग्रस्त सडक से धूल के गुबार उठ रहे है जिससे वंहा से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानियों का समाना करना पड रहा है। उन्होने शासन प्रशासन से पुलभट्टा स्थित ओवर ब्रिज के समीप क्षतिग्रस्त सर्विस रोड से आदित्य चौक मार्ग को तत्काल बनाये जाने की मांग की है। भूख हडताल करने वालों में मुख्य रूप
से पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, प0 अनिल शर्मा, दर्शन सिंह हिंदुस्तानी, गुरदास कालडा, विनेद ठुकराल, महेन्द्र पाल, राजेन्द्र कुमार, जरनैल सिंह, वीरपाल शर्मा, अब्दुल गफूर, छत्रपाल, संदीप सिंह, शिवदयाल, परमजीत सिंह, रूक्ति सिंह बाजवा, राम किशेर, दीपक पाठक आदि उपस्थित थे।

Ad Ad
To Top