अल्मोड़ा
भारत छोड़ो आन्दोलन व अगस्त क्रान्ति दिवस दिनाॅंक 09 अगस्त को मनाये जाने वाले कार्यक्रम के सम्बन्ध में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जेल प्रशासन के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष क्रान्ति दिवस के अवसर पर होने वाले सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रम कोविड-19 की वजह से आयोजित नहीं किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि स्थानीय जेल में होने वाले इन कार्यक्रमों को स्थगित किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस दिन केवल स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्वाजंली दी जायेगी। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्थानीय जेल में थर्मल स्कैनर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्कैनिंग की जाय और बिना लक्षण वाले व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाय। उन्होंने जेल प्रशासन के अधिकारियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाईन का अनुपालन करने और कार्यक्रम स्थल पर सामाजिक दूरी, सैनिटाईजेशन और आने वाले व्यक्तियों द्वारा मास्क अवश्य पहना हो आदि का अनुपालन करने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आकाशवाणी में बनायी गयी अस्थाई जेल में कैदियों के कोरोना टेस्ट किये जायेंगे इसके बाद ही उन्हें मुख्य जेल में शिफ्ट कर दिया जायेगा। इसके लिए उन्होंने पुलिस व जेल विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान जेलर मेघराज सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल ढिंगरा, डा0 योगेश पुरोहित उपस्थित थे।