नैनीताल

अंतरराष्ट्रीय ड्रग जागरूकता सप्ताह में हुई पेंटिंग, बच्चों ने लिया ऑनलाइन भाग हुए पुरस्कृत।

रामनगर ।
अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के अवसर पर कोतवाली रामनगर द्वारा ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रवि कुमार सैनी ने जूनियर वर्ग कक्षा 5 से कक्षा 8 तक व सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के बच्चों को ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग के अंतर्गत 150 व सीनियर वर्ग के अंतर्गत 104 छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने हुनर का कमाल दिखाया। इस दौरान पेंटिंग की जांच हेतु निर्णायक मंडल ने प्रथम स्थान शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल पीलूम द्वारा की छात्रा अरुणा रावत द्वितीय स्थान गुरु नानक पब्लिक स्कूल रामनगर गौरा कश्यप तथा तृतीय स्थान गुरु नानक पब्लिक स्कूल रामनगर के छात्र अरहान मंसूरी तथा सीनियर वर्ग में एमपी इंटर कॉलेज की छात्रा कामिनी गोस्वामी ने प्रथम स्थान लिटिल स्कॉलर स्कूल की छात्रा हर्षिता मठपाल सेकंड तीसरा स्थान गुरु नानक पब्लिक स्कूल रामनगर की छात्रा प्रेरणा रही।उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।

इसके अलावा कोतवाली भवाली में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता सप्ताह पर इसके दुष्प्रभाव एवं ड्रग्स के अवैध व्यापार/बिक्री की सूचना पुलिस को देने के लिए आम नागरिकों को सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए जागरूक किया गया तथा पीए सिस्टम के माध्यम से भी लोगो को जागरूक किया गया, ड्रग्स के दुष्परिणाम से सम्बंधित पोस्टर भी चस्पा कराये गए तथा समाज में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता पैदा करने तथा नशे की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के उद्देश्य से ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया उक्त पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार की गई जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए ड्रग्स जागरूकता अभियान में डिविटो स्कूल के गौरव बिष्ट और अर्पित कुमार द्वारा बेहतरीन पेंटिंग का प्रदर्शन किया गया । जिसमें बच्चों को उत्साहवर्धन हेतु ₹500 -₹500के नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया तथा थाना परिसर में आवास में जो बच्चे रह रहे हैं उनके मध्य भी उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नेहा चुफाल द्वारा बेहतरीन पेंटिंग का प्रदर्शन किया गया जिन्हें उत्साहवर्धन हेतु ₹500 नकद इनाम से पुरस्कृत किया गया। तथा अन्य पार्टिसिपेट बच्चों को चॉकलेट वितरित की गई

Ad
To Top