उत्तराखण्ड

(विश्व पर्यावरण दिवस) तराई पूर्वी की अभिनव पहल,कोरोना जंग जीत कर आए लोगों से कराया वृक्षारोपण, की गई दीर्घायु होने की कामना, बांटे पौधे।।

विश्व पर्यावरण दिवस पर कोविड-19(कोरोना) से स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर लौटे लोगों से तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी द्वारा कराया गया वृक्षारोपण करा कर उनके दीर्घायु होने की कामना की गई
हल्द्वानी

विश्व पर्यावरण दिवस पर तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार के द्वारा एक अभिनव पहल की शुरुआत की गई जिसने कोविड-19 में संक्रमण से लड़कर अपने घर स्वस्थ होकर पहुंचे लोगों
के द्वारा वृक्षारोपण कराया गया इस अभिनव पहल की शुरुआत करते हुए
DFO संदीप कुमार ने कहा कि वर्तमान में भारतवर्ष सहित दुनिया के कई देश कोविड-19 (कोरोना) से प्रभावित हैं। इस कोविड काल में ऑक्सीजन के महत्व एवं आवश्यकता से सभी जन परिचित हैं, जीवन जीने के लिए प्राणवायु ऑक्सीजन की आवश्यकता एवं महत्ता उन कोविड ग्रस्त लोगों अथवा उनके परिजनों से बेहतर समझी जा सकती है, जिन्होंने इस त्रासदी को झेला है अथवा इस त्रासदी में अपने परिजनों को खोया है।अतः इस विचार के साथ कि जनमानस को प्राकृतिक प्राणवायु ऑक्सीजन की उपलब्धता पर्यावरण में हमेशा बनी रहे, इस कड़ी में विभिन्न अस्पतालों से हल्द्वानी तथा आसपास के निवासी जो कोरोना की जंग जीत कर अपने घर लौटे हैं, ऐसे लगभग 100 परिवारों में प्रत्येक को 02 पौध उनके घर जाकर वन विभाग की टीम द्वारा रोपित करवाने के साथ ही उनके लम्बे जीवन की कामना की और इसी कड़ी में राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में 100, सेंटर हॉस्पिटल में 100 तथा बृजलाल हॉस्पिटल में 100 पौधे उन लोगों को प्रत्येक व्यक्ति 02 पौध वितरण करने हेतु उपलब्ध कराए गए, जो कोरोना को जीतकर अपने घर वापस जा रहे हैं तांकि घर जाकर स्वयं तथा आने वाली पीढ़ी के लिए 02 पौधे भविष्य के लिए रोपित करें तथा लम्बे जीवन का आनंद लें।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून)2364 चतुर्थ श्रेणी पदों पर होगी आउटसोर्स से भर्ती. स्वास्थ्य मंत्री ने कहीं बात।।


इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा शीशमबाग वन परिसर एवं पार्क में आम एवं रुद्राक्ष का पौधा रोपित किया गया तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी सितारगंज शिवराज चंद, वन क्षेत्राधिकारी गौला आर.पी.जोशी तथा गौला रेंज के समस्त स्टाफ द्वारा वन परिसर में फलदार एवं शोभा कार प्रजाति के 50 पौधों का रोपण किया गया। पौधा रोपण हेतु आज 80 पौधे विभिन्न प्रजाति के राजपुरा स्थित आर्मी कैंट को भी वितरित किए गए तथा प्रभाग के प्रत्येक 9 रेंजो में विभिन्न स्थलों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस प्रकार प्रभाग में विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हुए लगभग 2000 पौधों का वितरण तथा रोपण किया

To Top