उत्तरकाशी

मिशन हौसला-: ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीज को उप निरीक्षक ने किया प्लेटलेट्स दान, इस तरह से उत्तराखंड पुलिस कर रही है सेवा।

मिशन हौसला के तहत अब नैनीताल पुलिस ने भर्ती ब्लैक फंगस के मरीज को तत्काल प्लेटलेट्स किया डोनेट
हल्द्वानी

पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा चलाये जा रही एक मुहिम से जहां अभी तक सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को इस बिकता की घड़ी में पुलिस ने हौसला दिया है वही आज भी पुलिस मिशन हौसला मुहिम के तहत कार्य करने में लगी हुई है ताजा उदाहरण आज तक देखने को मिला जब रविवार को उप निरीक्षक कैलाश जोशी को किसी के माध्यम से पता चला कि एक व्यक्ति जो ब्लैक फंगस होने के कारण कृष्णा अस्पताल में भर्ती है उनके प्लेटलेट्स लगातार डाउन होते जा रहे हैं जिस को गंभीरता से लेते हुए तथा जन सेवा करते हुए कैलाश जोशी ने तुरंत अस्पताल पहुंचकर कृष्णा अस्पताल में भर्ती मरीज जो ब्लैक फंगस से पीड़ित है उन्हें तुरंत प्लेटलेट्स दान किया।

To Top