उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-: रेलवे बोर्ड की यात्री सुविधा समिति की सदस्य श्रीमती गीता ठाकुर ने देर रात्रि काठगोदाम रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, खामिया दूर करने की जताई आवश्यकता ।।

हल्द्वानी
देर रात काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर रेलवे बोर्ड की यात्री सुविधा समिति की सदस्य श्रीमती गीता ठाकुर ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया एवं यात्री सुविधाओं को और बेहतर करने का अधिकारियों को निर्देश दिए इस दौरान उन्होंने प्लेटफार्म के फर्श की स्थिति को देखते हुए नाराजगी जाहिर की एवं स्टेशन में फर्श के सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया।
आज रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं का जायजा लेने पहुंची रेलवे बोर्ड की यात्री सुविधा समिति की सदस्य श्रीमती गीता ठाकुर ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि यात्रियों को हर स्टेशन पर बेहतर यात्री सुविधा मिल सके इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है तथा पेयजल सुलभ शौचालय तथा स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई व्यवस्था व वर्तमान में प्लेटफार्म की स्थिति को देखते हुए इसे और बेहतर करने के प्रयास किए जाने चाहिए उन्होंने प्लेटफार्म के फर्श को और बेहतर करने पर जोर देते हुए स्टेशन पर कार्यरत कुलियों से भी मुलाकात की तथा उनकी समस्याओं को भी सुना इस दौरान पूछने पर सभी कुलियों ने कुली शेल्टर बनाने की भी मांग की, इस दौरान बैठक में काठगोदाम रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक चयन राम मुख्य टिकट निरीक्षक हरीश भाकुनी मुख्य वाणिज्य निरीक्षक मुकेश कुमार सहित रेलवे के अनेक अधिकारी भी मौजूद थे।

To Top