उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-: (लालकुआं) बीती रात की बरसात,घर-घर घुसा पानी, लाखों का सामान हुआ बर्बाद,पानी निकासी की व्यवस्था ना होना पड़ा लोगों के लिए भारी, वन निगम की लकड़ी बहकर पहुंच रही है लोगों के घर।

लालकुआं
पानी की सही निकासी ना होने एवं बेतरतीब हो रहे विकास के चलते क्षेत्र की जनता बाढ़ की समस्या से जूझ रही है बंगाली कॉलोनी,बजरी कंपनी तथा वन निगम से सटे हुए क्षेत्र में बीती रात हुई भारी बरसात के चलते हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं जिससे लोगों के घरों में कई फुट तक पानी भर गया है तथाा जहरीले सांप भी बहकर लोगों के घर पहुंच रहे हैं।


जानकारी के अनुसार बीती रात से हो रही लगातार मूसलाधार बरसात के बाद अचानक आइटीबीपी क्षेत्र एवं ऊंचाई वाले हिस्सों से पानी का रुख लालकुआं बंगाली कॉलोनी क्षेत्र की तरफ हो गया है जिसके चलते बंगाली कॉलोनी और बजरी कंपनी में स्थिति बेहद खराब हो गई है अनेक लोगों के घर में रखा हुआ सामान अचानक आई बाढ़ के चलते बर्बाद हो गया है पर्याप्त पानी की निकासी ना होने के चलते स्थिति ने और विकराल रूप धारण कर लिया रेलवे द्वारा खोदा गया नाला में भीषण

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु पौड़ी में।।

गंदगी के कारण नाला पूरी तरह से चोक हो गया है जिससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है वही 25 एकड़ रोड पर जमरानी नहर के ऊपर कब्जे के चलते भी पानी सही ढंग से नहर में ना वह करके ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है जिससे पानी लोगों के घर में घुस रहा है उत्तराखंड वन विकास निगम के डिपो नंबर तीन मे भी भारी बारिश के बाद पानी रोड की तरफ बहने से वहां रखी कीमती लकड़ी भी बहकर लोगों के घरों तक पहुंच रही है साथ ही उससे सटे सभी क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)अब डीएम ने जेई पर कार्रवाई के दिए निर्देश।।


स्थानीय निवासी लंबे समय से बेहतर पानी निकासी की व्यवस्था की मांग कर रहे थे लेकिन प्रशासन की ओर से क्षेत्रवासीयों को इस समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है इसका खामियाजा आज स्थानीय लोगों ने भुगता।

Ad Ad
To Top