उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-:प्रमुख वन संरक्षक पहुंचे नंधौर, तितली पार्क की करी सराहना, स्वयं सहायता समूह, को किया जाए प्रोत्साहित।।

हल्द्वानी
नंधौर घाटी के नाम से प्रसिद्ध नंधौर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, में प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड राजीव भरतरी ने हाथी दिवस पर अनेक कार्यक्रमों में भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण के लिए महिलाओं की सहभागिता पर जोर दिया साथ ही यहां बने तितली पार्क की सराहना करते हुए उन्होंने इसे और व्यापक रूप देने की बात कही।
विश्व हाथी दिवस पर प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी ने नंधौर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने हेतु वन विभाग के साथ मिलकर प्रयास किए जाने का भी आह्वान किया उन्होंने लोगों की जन समस्याएं सुनकर स्थानीय लोगों को साथ लेकर योजना बनाने तथा महिला स्वयं सहायता समूह को प्रोत्साहित कर स्थानीय उत्पाद तैयार कर आत्मनिर्भर बनाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(लालकुआं) चल पड़ी लालकुआं अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन. केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने दिखाई हरी झंडी.अब काठगोदाम-दिल्ली वदे भारत ट्रेन की तैयारी, ।।

इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं डॉक्टर तेजस्विनी अरविंद पाटिल,वन संरक्षक पश्चिमी वृत राहुल प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी संदीप कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी हल्द्वानी कुंदन कुमार,एसडीओ शिवराज चंद, राम कृष्णा मौर्य, मनीष कुमार वन क्षेत्राधिकारी नंधौर वन क्षेत्र वन क्षेत्राधिकारी जौलासाल एवं वन क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे ।।

To Top