उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग–:चल रही थी कार एकाएक धंस गई सड़क,परिणाम स्वरूप कार गिरी खाई में, तीन घायल, और मची चीख पुकार ।।

मसूरी:
पहाड़ों में लगातार हो रही बरसात के कारण सड़क एकाएक धंस गई इस दौरान हुए एक हादसे में सड़क पर चल रही कार खाई में जाकर पलट गई मंगलवार शाम टिहरी-मसूरी बाईपास सुवा खोली में हुए इस हादसे में कार में सवार 3 लोग बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें देहरादून रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) 361 अधिकारियों की इन जनपदों में होगी तैनाती. अंतिम सूची जारी।।

बताया जा रहा है कि दिल्ली से मसूरी, धनौल्टी घूमने आए पर्यटक वापस दिल्ली लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक सुवाखोली के पास सड़क का एक हिस्सा धंसने की वजह से कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानिय लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानिय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हे देहरादून रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान सुशील, रामेश्वर और अनुराग के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) कल चलेगी लखनऊ देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन. यह है स्टॉपेज।।

स्थानी लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से मसूरी-धनौल्टी मार्ग की बदहाल सड़कों को जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग की

To Top