
नई टिहरी
जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने सर्व साधारण हेतु सूचना जारी करते हुए कहा है कि जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग जनपद टिहरी गढ़वाल में 01 रिक्त पद (महिला सदस्य) पर नियुक्ति हेतु निम्नलिखित अर्हतायें रखने वाले अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र दिनांक 10.09.2021 तक आमंत्रित किये जाते हैं।
अर्हतायें
आवेदक की आयु कम से कम 35 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदक ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो। आवेदक को अर्थशास्त्र विधि वाणिज्य लेखाकर्म उद्योग सार्वजनिक कामकाज या प्रशासन से समस्याओं को निपटाने का कम से कम 10 वर्ष का पर्याप्त ज्ञान व अनुभव हो।
परन्तु यह कि कोई व्यक्ति व सदस्य के रूप में नियुक्ति के लिए अनर्ह होगा यदि वह:
अनर्हतायें
किसी ऐसे अपराध के लिए जो राज्य सरकार की राय में नैतिक अधमता वाला है, सिद्धदोष हो गया है तथा उसे कारावास की सजा दी गई है. या वह एक अनुन्मुक्त दिवालिया है।
वह विकृत चित्त वाला है तथा किसी समक्ष न्यायालय द्वारा उक्त प्रकार से घोषित किया गया रहता है या यह सरकार की या सरकार द्वारा स्वामित्व प्राप्त या नियंत्रित किसी निगम निकाय की सेवा से हटा दिया गया हो; या बर्खास्त (डिसमिस) कर दिया गया हो या यह सरकार की राय में ऐसे वित्तीय या अन्य हित रखता हो, जो सदस्य के रूप में अपने कर्तव्यों का उसके द्वारा निर्वहन को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करता है, या वह ऐसी अनर्हताये रखता हो जो राज्य सरकार द्वारा विहित की जायेगी।
जिला फोरम का प्रत्येक सदस्य पाँच वर्ष की अवधि के लिए या 65 वर्ष की आयु तक इनमें से जो पहले हो पद धारण करेगा परन्तु जिला फोरम का कोई सदस्य पाँच वर्ष की एक और अवधि या 65 वर्ष की आयु जो भी पूर्वतर हो इस शर्त के अधीन रहते हुए पुर्ननियुक्ति के लिए पात्र होगा कि यह उप धार (01) के खण्ड में उलिखित नियुक्ति के लिये अहर्ताएं और शर्तों (उपरोक्त बिन्दु पर अंकित) को पूरा करता हो।
अत जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोस टिहरी गढ़वाल में महिला सदस्य के पद पर नियुक्ति हेतु इच्छुक एवं निर्धारित अर्हताए रखने वाले अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप जो कि जिला पूर्ति कार्यालयः एवं जिलाधिकारी कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा है, पर अपना आवेदन पत्र समस्त प्रमाण पत्रों की प्रमाणित प्रति सहित दिनांक 10:09:2021 तक जिला पूर्ति अधिकारी, टिहरी गढ़वाल के कार्यालय में प्रस्तुतः करें। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
