उत्तराखण्ड

बड़ी खबर-:राज्य में कोरोना कर्फ्यू अब 22 जून तक बढ़ा।

देहरादून
वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सरकार अब और अधिक रिस्क लेना नहीं चाह रही है राज्य में कोरोना की स्थिति को नियंत्रण किया गया है और यदि बाजार खुलते हैं तो स्थिति कहीं बिगड़ती है तो उससे सरकार की छवि और खराब होगी इन सब चीज को देखकर अब सरकार फूंक-फूंक कर कदम रख रही है।

इसको लेकर सरकार  ने  कोरोना   कर्फ्यू    एक   सप्ताह और    बढ़ा    दिया   है।   15   जून    यानी   कल    कर्फ्यू सुबह 6:00 बजे समाप्त  हो  रहा  है, लेकिन  उससे पहले ही सरकार ने आदेश  जारी  कर दिया है।   एसओपी  भी  अलग से  जारी की जाएगी।  15 जून से  राहत की उम्मीद लगाए बैठे लोगों को अभी एक हफ्ता और इंतजार करना होगा कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के बावजूद   सरकार  प्रदेश  में  लागू   कोविड  कर्फ्यू   में ज्यादा ढील देने से परहेज कर सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) काठगोदाम से चलेगी वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन, काठगोदाम रेलवे स्टेशन हो रहा है अपग्रेड,।।

यह भी पढ़ें 👉बड़ी खबर-::मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हल्द्वानी पहुंचकर दी इंदिरा को श्रद्धांजलि बताया राज्य के लिए बहुत बड़ी क्षति।

इसे  देखते  हुए  कर्फ्यू  की  अवधि  एक  हफ्ते  आगे  बढ़ाई  जा सकती है।    इस दौरान  वर्तमान व्यवस्था को  ही  बरकरार    रखने   की   तैयारी  है।  सरकार  के प्रवक्ता औरं कैबिनेट   मंत्री   सुबोध  उनियाल  कर्फ्यू को    एक    सप्ताह    के    लिए    बढ़ाया    जा    रहा    है।  फिलहाल  22   जून  तक  कोविड कर्फ्यू  को    आगे बढ़ाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) बनभूलपुरा हिंसा.पांच महिला उपद्रवकारी भी गिरफ्तार,कई रडार पर।।

साथ ही चारधाम यात्रा को भी तीन जिलों चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्‍तरकाशी के लोगों के लिए खोल दिया है।

वहीं, अन्य राज्यों से उत्‍तराखंड आने वालों के लिए आरटी पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अभी भी अनिवार्य है। अब मिठाई की दुकानें भी सप्ताह में पांच दिन खुलेंगी। शहरों में विक्रम, ऑटो के संचालन की अनुमति दी गई। साथ ही राजस्व न्यायालय खोलने का भी निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)कोटद्वार दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए मतलब की खबर. यात्रा से पहले हो अपडेट।।

इस    दौरान   सप्ताह   में    तीन    दिन   बाजार   खोलने,समेत  वर्तमान में जारी व्यवस्था  को   यथावत  रखा गया है। क्षेत्र विशेष को कर्फ्यू से  छूट देने के संबंध में     जिलाधिकारी    निर्णय    ले    सकते    हैं।     सरकार जिलाधिकारियों को पहले ही इसके लिए अधिकृत कर चुकी है।

To Top