अल्मोड़ा

बड़ी खबर (उत्तराखंड) सस्ता सोना दिलाने पर ठग लिए 3 लाख से ऊपर. उधम सिंह नगर के दो अपराधी गिरफ्तार।। थे

नेपाल में सस्ता सोना दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गैंग के 02 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है 15 जुलाई को कैद सिंह पुत्र स्व0 श्री सन्त किशोर निवासी ग्राम गांधी गिधौर पोस्ट गौझरिया पटिया खटीमा जनपद उ0सि0नगर की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना टनकपुर पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में . हरकेश मीना 2. सन्नी 3. छिन्दर कौर 4. परमजीत सिंह पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की है इन लोगों ने सस्ता सोना दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर 3 लाख बीस हजार रुपये हड़प लिये व सन्नी नामक व्यक्ति द्वारा सोना दिखाकर वादी को साथ ले जाकर अन्य 02 साथियों के साथ ले जाकर वादी के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 श्री ओम प्रकाश के सुपुर्द की गई।
टनकपुर से उक्त घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम गठित की गई उक्त पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतु अथक प्रयास करते हुए सर्विलांस की सहायता से उक्त घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के 02 सदस्यों परमजीत सिंह उर्फ पम्मी पुत्र श्री विशन सिंह निवासी ग्राम बिन्दुखेड़ा थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर.तथा सोनू उर्फ सन्नी पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम सरकड़ी थाना केलाखेड़ा जनपद उधमसिंह नगर को शारदा बैराज से पूर्व स्टोन क्रेशर तिराहा कूड़े के ढेर के पास से मुखबिर की सूचना पर वाहन आर्टिका कार संख्या यू0के0 06 बीसी 3466 के साथ गिरफ्तार किया गया। *उक्त अभियुक्तगण नेपाल जाने की फिराक में थे। उक्त दोनों गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं । जिनका आपराधिक इतिहास निम्नवत है-
आपराधिक इतिहास परमजीत सिंह उर्फ पम्मी पुत्र विशन सिंह निवासी बिन्दुखेड़ा रुद्रपुर (उ0सि0नगर) चालानी थाना रुद्रपुर जनपद उ0सि0नगर

  1. मु0अ0सं0 272/1987 धारा328 भादवि
  2. मु0अ0सं0 724/ 1989 धारा 147/148/149/307 भादवि
  3. मु0अ0सं0 410/97 धारा 307 भादवि
  4. मु0अ0सं0 492/97धारा 25 आर्म्स अधि0
  5. मु0अ0सं0 414/97 धारा एनडीपीएस एक्ट
  6. मु0अ0सं0 516/97 धारा 60 आबकारी अधि0
  7. मु0अ0सं0 999/04 धारा 110 जी सीआरपीसी
  8. मु0अ0सं0 318/04 धारा 147,323,506 भादवि
  9. मु0अ0सं0 873/97 धारा ¾ गुण्डा अधि0
  10. मु0अ0सं0 524/18धारा 307,323,504 भादवि
  11. मु0अ0सं0 528/18 धारा 420,323,504,506,406 भादवि
  12. मु0अ0सं0 01/19 धारा 25 आर्म्स अधि0
  13. मु0अ0सं0 558/19धारा 420,406,323,504,506 भादवि
  14. मु0अ0सं0 645/18 धारा 420 भादवि
    अभियुक्त सोनू सिंह उर्फ सन्नी के विरुद्ध भी थाना केलाखेड़ा खटीमा नानकमत्ता में भी अभियोग पंजीकृत होने की जानकारी प्राप्त हुई है। जिसके सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी की जा रही है। अभियुक्तगणों को आज दिनांक 21.07.2024 को रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करवाया जा रहा है
यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने यह परीक्षा परिणाम किया जारी ।।

*गिरफ्तारी में नियुक्त पुलिस टीम का विवरण-
1.श्री योगेश उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर

  1. श्री सुरेन्द्र सिंह कोरंगा वरिष्ठ उपनिरीक्षक
  2. श्री ओम प्रकाश उ0नि0 / विवेचक
  3. हे0कानि0 एजाज अहमद
  4. कानि0 गिरीश भट्ट (एसओजी) tanakpur news
Ad
To Top