अन्य

बड़ी खबर(पंतनगर) राज्य की पहली होगी प्रयोगशाला जहां रसायनों का होगा परीक्षण.NABL से मिली मान्यता है गौरव की बात ।।

पंतनगर-: Pantnagar Uttrakhand City news.com
राष्ट्रीय परीक्षण और अंश शोध प्रयोगशाला प्रत्यायन बॉर्डर भारत सरकार ने पंतनगर विश्वविद्यालय में पहली कीटनाशक अवशेष परीक्षण प्रयोगशाला को परीक्षण के लिए मान्यता दे दी है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) स्थानीय निकाय चुनाव. यहां नियुक्त रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निग ऑफिसर के दायित्वों में फेर बदल ।।
Created by fCoder Graphics Processor


विश्वविद्यालय के कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान के नेतृत्व में विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग को राष्ट्रीय परीक्षण और अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएल), भारत सरकार द्वारा कृषि रसायन अवशेष प्रयोगशाला में कीटनाशक अवशेषों के परीक्षण के लिए मान्यता प्रदान की गयी है। यह प्रयोगशाला पूरे उत्तराखण्ड में पहली एनएबीएल मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला है। विश्वविद्यालय में इसकी स्थापना से खाद्य, पेय पदार्थ और उद्योगों/किसानों के किसी भी कृषि उत्पाद में कीटनाशक अवशेषों का परीक्षण करने में सुलभता होगी तथा विश्वविद्यालय को राजस्व प्राप्त होगा और साथ ही प्रमाण पत्र जारी करने का भी अधिकार होगा।

Ad
To Top