अल्मोड़ा

बड़ी खबर)उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी कि इन पदों की परीक्षा अपडेट. ऑनलाइन आवेदन शुरू।।

Ad

M

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार-249404

संख्या: 51/06/E-3/APS/DR/2022-23

दिनांक : 15 जुलाई, 2024

विज्ञप्ति

एतद्वारा सूचित किया जाता है कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा उत्तराखण्ड सचिवालय / उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग में समूह ‘ग’ के अन्तर्गत अपर निजी सचिव के रिक्त 99 पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन हेतु विज्ञापन संख्या- A-1/E-3/APS/DR/2024 दिनांक 18 जुलाई, 2024 प्रकाशित किया गया है। उक्त विज्ञापन में उल्लिखित शैक्षिक अर्हता के आधार पर पात्र अभ्यर्थियों से प्रश्नगत पदों हेतु दिनांक 18 जुलाई, 2024 से दिनांक 07 अगस्त, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमात्रित किये जाते हैं। ऑनलाइन आवेदन के क्रम में प्रमुख तिथियां निम्नवत् हैः-

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे ब्रेकिंग(लालकुआं) लालकुआं-झांसी एक्सप्रेस ट्रेन की हुई शुरूआत. सांसद अजय भट्ट ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना. पहले दिन 176 यात्रीयों ने किया आरक्षण ।।
  1. विज्ञापन प्रकाशन एवं ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि 18 जुलाई, 2024
  2. ऑनलाइन आवेदन किये जाने की अंतिम तिथि- 07 अगस्त, 2024 (रात्रि 11:59:59 बजे तक)
  3. शुल्क जमा करने के अंतिम तिथि- 07 अगस्त, 2024 (रात्रि 11:59:59 बजे तक)
  4. ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन / परिवर्तन करने की तिथि- 12 अगस्त, 2024 से 21 अगस्त, 2024 (रात्रि 11.59.59 बजे) तक
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) सहायक अभियंता सिंचाई का वेतन रोकने के डीएम ने दिए निर्देश,ग्राम प्रधान को नोटिस जारी ।।

प्रश्नगत पदों हेतु इच्छुक / पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर प्रसारित विस्तृत विज्ञापन में वर्णित समस्त शर्तों/निर्देशों का भली-भांति अवलोकन कर लें। ऑनलाइन आवेदन करते समय उत्पन्न समस्याओं के समाधान हेतु अभ्यर्थी ukpschelpline@gmail.com पर ई०मेल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)सीएम धामी ने मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में राज्य से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया ।।

-Sd-

(गिरधारी सिंह रावत) सचिव ।

To Top