उत्तराखण्ड

दु:खद-: देश की सीमा पर रक्षा करते हुए तिनसुकिया में उत्तराखंड का एक लाल हुआ शहीद।

पिथौरागढ़
देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने में हमेशा आगे रहने वाले सैन्य धाम उत्तराखंड के एक और सैनिक के शहीद होने का दुखद समाचार मिला है। पिथौरागढ़ जिले के बड़बे टोली गांव का निवासी सेना का जवान संजय चंद के शहादत की खबर गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) तेरह निकायों को केंद्र की बड़ी सहायता.इस तरह से होगा विकास.मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाई लेवल मीटिंग।।

बताया जा रहा है कि संजय चंद 2 कुमाऊं में असम तिनसुकिया लैपुली कैंप में तैनात थे। जहां से उनकी शहादत की खबर आई है।

यह भी पढ़ें 👉  (रेलवे ब्रेकिंग)उत्तराखंड में ट्रेनों की सौगात, एक और मिली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन. देखें टाइम टेबल।।

पिथौरागढ़ की विधायक चंद्रा पंत ने शहीद की शहादत को नमन कर गहरा दुख व्यक्त किया है।
उन्होंने दुखी परिवार को ढांढस बधांते हुए कहा है कि हम सब इस दुख की घड़ी में शहीद संजय चंद के परिवार के साथ खड़े हैं।

To Top