उत्तराखण्ड

गदरपुर-: यह समाजिक संगठन जरूरतमंदों को पहुंचा रहा है राशन,मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कर रहा है जागरूक।

पब्लिक हैल्प सोसायटी जरूरतमंदों तक पहुचा रही राशन

गदरपुर।

जहाँ एक ओर लोगो का रोजगार बन्द है वही आम जनता की आर्थिक स्थति भी बिगड़ गई है, इस दौरान गदरपुर की सामाजिक संस्था पब्लिक हैल्प सोसायटी के अध्यक्ष मोहित अरोरा एवं कोषाध्यक्ष चन्द्रिका फोगाट के नेतृत्व में शहर में एवं उनके आसपास के गाँव मे जाकर जरूरतमन्द लोगो तक राशन एवं सेनेटाइजर,मास्क,साबुन आदि पहुचाने का कार्य किया जा रहा है मोहित अरोरा का कहना है कि इस वक्त जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सभी को आगे आना चाहिए।मुसीबत की घड़ी में इंसान ही इंसान के काम आता है अरोरा द्वारा बताया गया कि हमारी संस्था के द्वारा सकेनिया,बकेनिया,अब्दुलनगर, मुकंदपुर,गदरपुर, सुखशांतिनगर,मझरा शीला, कुल्वन्तनगर आदि गाँव मे अबतक 200 राशन की किटों का वितरण किया जा चुका है आगे भी प्रयास जारी है इस दौरान उन्होंने लोगों से समाजिक दूरी एवं मास्क लगाने पर भी जोर दिया चन्द्रिका फोगाट द्वारा कहा गया कि हमारी संस्था द्वारा जरूरतमन्द लोगो की हर सम्भव मदद का प्रयास किया जाएगा हमारा उद्देश्य यही है कि हमारे क्षेत्र में कोई भूखा न सोए फोगाट द्वारा सभी समाजसेवियों को आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करने को कहा गया , सोसायटी सचिव किशन गुप्ता द्वारा जनता को कोरोना से सावधानियों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है सोसायटी की टीम में वंश अनेजा,प्रकाश रानी,सोनम अरोरा,आभिषेक शर्मा,समन मुंजाल,विप्लव प्रजापति,मीनाक्षी भारद्वाज,जानवी फौगाट सभी सदस्यों द्वारा लगतार सेवा की जा रही है

To Top