उत्तराखण्ड

कोरोना अपडेट-:कड़वे अनुभव के बाद कुछ राहत भरी खबर,आज फिर तीन जनपदों में (0)छह के पहाड़ें में अटका कोरोना ।।

देहरादून
उत्तराखंड राज्य में पिछले कोरोना संक्रमण काल से बहुत कड़वा अनुभव राज्य को देखने को मिला लेकिन अब लगातार राज्य सरकार द्वारा सख्त निर्णय लेने के बाद अब यह संक्रमण अब धीरे-धीरे कम होता जा रहा है जिसके चलते जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है लेकिन फिर भी जिस हिसाब से स्वास्थ्य एजेंसियों ने तीसरे लहर की संभावना जताई है उसको देखते हुए अभी भी सतर्कता बरतने की पूरी जरूरत है इन सबके बीच आज रविवार को इस संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए हैं इसके साथ ही अब प्रदेश में पूर्ण रूप जो की संख्या बढ़कर के 342392 तक पहुंच गई है जबकि अब तक 328522 लोग स्वस्थ होकर अपने परिवारों के बीच में है।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में एक चंपावत में एक देहरादून में छह हरिद्वार में दो नैनीताल में दो पौड़ी में एक रुद्रप्रयाग में दो टिहरी में एक उधम सिंह नगर में एक एवं उत्तरकाशी में एक मामला कोरोना का आया है जबकि बागेश्वर चमोली पिथौरागढ़ यह तीन जनपद ऐसे हैं जहां आज एक भी इस संक्रमण का प्रभावित मरीज अस्पताल में नहीं पहुंचा।।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) स्कूलों का नया शैक्षिक सत्र, स्कूल फीस.कॉपी किताबें, ड्रेस के बाद बच्चों की बसों का किराया भी बढ़ा.स्कूलों की मनमानी जारी।।
To Top