उत्तराखण्ड
कोरोना अपडेट-:अब राज्य में करा रहे हैं 293 अपना इलाज,आज हुए 37 विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज,अपने जनपद का आंकड़ा देखने के लिए क्लिक करें……..
देहरादून
वैश्विक महामारी कोरोना का आंकड़ा पिछले कई माह से दहाई की संख्या में तो अवश्य है लेकिन अब भी सतर्कता बरतने की जरूरत लगातार बनी हुई है आज राज्य में 19 नए मामले कोरोना के सामने आए इसके चलते अब तक राज्य में इस संक्रमण से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर के 343242 हो गई है जबकि आज विभिन्न अस्पतालों से 37 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है वहीं अब यह आंकड़ा भी सिमटकर 293 का हो गया है जहां विभिन्न अस्पतालों में लोग अपना इलाज करा रहे हैं।
उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा, बागेश्वर,चंपावत,पौड़ी गढ़वाल,टिहरी गढ़वाल,उधम सिंह नगर, जनपद में आज एक भी इस संक्रमण से प्रभावित व्यक्ति नहीं मिला जबकि आज चमोली में पांच,देहरादून में तीन, हरिद्वार में दो, नैनीताल में दो पिथौरागढ़ में दो, रुद्रप्रयाग में एक, तथा उत्तरकाशी में 4 लोगों में इस संक्रमण के लक्षण मिले हैं इस तरह आज 19 लोगों में यह वायरस पाया गया जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए भेजा गया अब तक राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 7389 है।

















