उत्तराखण्ड

(काठगोदाम)रेलवे सुरक्षा बल कांस्टेबल की ईमानदारी, यात्री को लौटाया महंगा मोबाइल, प्लेटफार्म पर चार्जिंग के लिए लगा कर भूल गया था यात्री अपना मोबाइल ।।

हल्द्वानी -: काठगोदाम रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल को ड्यूटी के दौरान एक मोबाइल प्लेटफार्म नंबर 2 पर बने सैड पर प्राप्त हुआ जिस पर कॉन्स्टेबल ने ईमानदारी का परिचय देते हुए वास्तविक व्यक्ति का पता लगाकर उसको वह मोबाइल सुपुर्द किया ।
प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल काठगोदाम रणदीप कुमार ने बताया कि कांस्टेबल राम प्रवेश गौतम प्लेटफार्म पर अपनी नियमित गश्त पर था तभी उसे काठगोदाम स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर दो पर बने टीन शेड के नीचे बेंच पर एक मोबाइल रखा हुआ मिला जांच परखने के बाद उक्त कास्टेबल ने लाकर कार्यालय में जमा कर दिया मोबाइल गायब होने से परेशान युवक ने प्लेटफार्म पर मोबाइल को ढूंढ खोज की तथा इसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल को दी जहां पर रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा पर्याप्त सबूतों के आधार पर उक्त मोबाइल को सुरेश प्रसाद पुत्र राम केवल निवासी सुबिखर देवरिया बैरौना उत्तर प्रदेश पोस्ट को वह मोबाइल सुपुर्द कर दिया गया जिसके बाद रेल यात्री ने रेल सुरक्षा बल का आभार जताते हुए कहा कि वह उक्त मोबाइल प्लेटफार्म पर चार्जिंग लगा कर भूल गया था जिसके चलते उसे यह परेशानी उठानी पड़ी रेल यात्री ने रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल की इमानदारी पर खुशी जाहिर की।

To Top